Ind vs Eng 3rd Test : Virat Kohli breaks Dhoni’s record by winning toss in England | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-26 92

India vs England 3rd Test is being played at Headingley ground in Leeds city. Captain Kohli came out for the toss for the ninth time in England yesterday morning, after which everyone was surprised. Because the Indian captain won the toss. Let us tell you that before this, Kohli has lost the toss in England for 8 consecutive times. Although Virat Kohli has won the toss for the first time in England, but despite this he has made a record in his name. He has made a new record by breaking the old record of former captain MS Dhoni.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स शहर के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। कल सुबह कप्तान कोहली नौवीं बार इंग्लैंड में टॉस के लिए उतरे जिसके बाद सभी हैरान हो गए। क्युकी टॉस भारतीय कप्तान ने जीता था। आपको बता दे की इससे पहले कोहली लगातार 8 बार इंग्लैंड में टॉस हार चुके है। हालाँकि विराट कोहली ने पहली बार इंग्लैंड में टॉस जीता है मगर इसके बावजूद उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने पूर्व कप्तान एम.एस.धोनी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #IndvsEng3rdTest